ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिग ब्रेकिंग: कैपिटल एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में लग रही आग को नवगछिया के युवक ने किया काबू

बिग ब्रेकिंग: कैपिटल एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में लग रही आग को नवगछिया के युवक ने किया काबू
किशनगंज के बाद गैसाल के समीप हुई घटना

नव-बिहार समाचार। राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलकर कामाख्या को जा रही 13248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस के किशनगंज से खुलने के बाद गैसाल स्टेशन के समीप स्लीपर कोच एस थ्री के चक्के में आग लग गई। इसी ट्रेन के एस टू कोच में यात्रा कर रहे नवगछिया के जांबाज युवक कुणाल गुप्ता को इसकी भनक लग गई। भनक लगते ही कुणाल ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन में आग की खबर भी आग की तरह फैलते ही यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। इधर ट्रेन के विभिन्न कोच में रखे एक दर्जन से अधिक अग्निशामक संयंत्र की सहायता से आग पर काबू पा लिया। वहीं ट्रेन में यात्रा कर रहे समाजसेवी युवक कुणाल गुप्ता ने बताया कि ट्रेन में अग्निशामक यंत्र रहते तो हैं, लेकिन किसी को इसके उपयोग के तरीके की जानकारी नहीं थी। साथ यात्रा कर रहे ललित गुप्ता और भूषण सिंह ने इस कार्य में सहयोग किया। इस दौरान ट्रेन को काफी देर रुकना पड़ा। वहीं यात्री लोग दूर खड़े होकर वीडियो बनाते देखे गए।