ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में अतिक्रमित सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर, सीओ से हुई नोकझोंक

नवगछिया में अतिक्रमित सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर, सीओ से हुई नोकझोंक
नवगछिया के मकंदपुर गांव की घटना

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के आदेशानुसार अंचल अधिकारी नवगछिया विश्वास आनंद गोपालपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली नवगछिया अंचल की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने रविवार को पुलिस और बुलडोजर के साथ पहुंचे। इसके बाद अतिक्रमित जमीन पर आनंद कुमार के घर पर बुलडोजर चलाया गया, लेकिन मकान मालिक ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस, सीओ, मकान मालिक आनंद कुमार और उनके परिवार के बीच तीखी बहस हो गई। 
वहीं आनंद कुमार का आरोप है उनकी पत्नी के साथ सीओ और पुलिस ने मारपीट की। इसको लेकर उन्होंने एसपी को आवेदन दिया है। इसमें लिखा है कि उनका घर 14 नंबर रोड किनारे है। वे मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। रविवार को अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ मेरे घर को तोड़ा गया। जबकि और भी कई घर सड़क किनारे बने हैं। जब मैंने मकान तोड़ने से रुकने का आग्रह किया तो जेल भेजने की बात कही गई। वहीं सीओ विश्वाश आनंद का कहना है कि मारपीट का आरोप गलत और बेबुनियाद है।