पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में विदाई समारोह आयोजित किया गया
भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में सीनियर छात्र छात्राओं को जूनियर छात्र छात्राओं ने भावपूर्ण विदाई दी। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) वेद व्यास मुनि ने किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.(डॉ) मनोज कुमार अतिथि सहित सभी शिक्षक थे। सेमेस्टर चतुर्थ के छात्र सत्यनारायण, अश्विनी, उत्त्म, अंकित, आकांक्षा, स्मृति, कुन्दन, आशीष को विद्यार्थियों ने संबोधित किया। प्रो मुनि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से सीनियर और जूनियर की बीच की दूरी कम होती है और आपस में प्रेम बरकरार रहता है। यह जानकारी सेमेस्टर चतुर्थ के छात्र सत्यनारायण ने दी।