ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अबेंडकर के विचारों को गांव गांव तक पहुंचनाने की है आवश्यकता- जय प्रकाश नारायण यादव

अबेंडकर के विचारों को गांव गांव तक पहुंचनाने की है आवश्यकता- जय प्रकाश नारायण यादव 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। जीरो माईल स्थित मीरा भवन में शुक्रवार  को राज्यव्यापी भीम राव अम्बेडकर जंयती पखवाड़े समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाअध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने एवं संचालन संजय मंडल ने किया। इस अवसर पर अबेंडकर परिचर्चा के मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहेब के समाजिक, आर्थिक एंव राजनीतिक विचारों को गांव गांव के अंतिम लोगों तक पहुंचाने और उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
 परिचर्चा के मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहेब  के संविधान की देन है कि हम सबों को लोकतंत्र में मताधिकार का अधिकार मिला है अगर देश में मताधिकार नहीं  होता तो देश की स्थिति अत्यंत दयनीय होती बाबा साहेब के विचारों को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालु प्रसाद ने काफी बल दिया है। वहीं अन्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को गांव‌ गांव‌ के अंतिम लोगों तक  परिचर्चा कार्यक्रम के तहत  बाबा साहेब के विचारो को पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पंचायत राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी, शिल्पकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित, प्रदेश सचिव तिरुपति नाथ यादव, पूर्व विधायक रामविलास पासवान, भागलपूर जिलाअध्यक्ष चंद्रशेखर यादव,  जिलाअध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल  पुर्व जिलाअध्यक्ष युवा राजद कान्तेश कुमार उर्फ टीनू  यादव, रंधिर कुमार यादव,  पूर्व प्रवक्ता शुभम यादव,  गौरव कुमार, अधिवक्ता हिमांशु यादव, पूर्व प्रत्याशी नितेश यादव, राजद नेता नंदु यादव, सुभाष यादव, छतिश यादव, जिप सदस्य जनार्दन आजाद, , महेश फौजी, मो० मोहिद्दीन, अभिलाषा देवी,   शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव, मो० उस्मान, अमर यादव, आजाद अंसारी , विकास कुमार ,प्रमोद चौबे, मेंही दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ उपस्थित रहें||