ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू ने भी डिजिटल इंडिया के साथ मिलाया कदम, बनाया फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल

टीएमबीयू ने भी डिजिटल इंडिया के साथ मिलाया कदम, बनाया फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। भारत के साथ साथ बिहार में भी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहे डिजिटल इंडिया के क्रेज को लेकर भागलपुर स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने भी डिजिटल इंडिया की मुहिम में गति प्रदान करते हुए फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल का 12 अप्रैल को आगाज कर दिया। 





जिसका लोकार्पण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति प्रोफेसर (डॉक्टर ) जवाहर लाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति ने कहा कि ऑफिशियल टि्वटर हैंडल और फेसबुक पेज के रहने से फर्जी फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल से बचा जा सकेगा। साथ ही इससे यह भी सुविधा होगी कि सभी कार्यक्रमों को समुचित प्रचार-प्रसार तथा राष्ट्रीय स्तर तक उसकी पहुंच  हो पाएगी। कुलपति ने यह भी जोड़ा कि आज के समय में सोशल मीडिया एक प्रमुख मीडिया माध्यम बन गया है। जिसके द्वारा ना केवल सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है, बल्कि त्वरित गति से सूचनाओं के पहुंच के माध्यम से वांछित तथ्यों के प्रचार प्रसार में मदद मिल रही है। 

कुलपति ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया की ओर डिजिटल टीएमबीयू का भी बढ़ता हुआ एक कदम है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय पटना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय को कई बार पत्र प्राप्त हुआ है कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और विश्वविद्यालय स्तर पर ट्विटर हैंडल का संचालन किया जाए। उसी के दिशा निर्देश के अनुरूप आज तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल जारी किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक ने यह भी कहा कि वह सभी इकाइयों को पत्र के माध्यम से निर्देशित करेंगे कि वह स्वयं भी इकाई स्तर पर ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज का संचालन करें तथा होने वाली सभी गतिविधियों को फेसबुक पेज पर अपलोड करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के फेसबुक से उसे टैग करें।