नवगछिया नगर में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग के बाद हुआ सिलेंडर विस्फोट, तीन घर जले
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर के मुसहरी पट्टी मोहल्ला में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यालय के पीछे खाना बनाने के दौरान

चूल्हे की चिंगारी से कन्हैया रिक्यासन के घर में आग लग गई। जिसके साथ ही एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से तीन घर जल गए। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय भी आंशिक रूप से जल गया।

यहां कन्हैया रिकयासन, अनिता देवी और मीना देवी के घर जल गए। इस घटना में एक लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष भारत भूषण, सीओ विश्वास आनंद ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ ने बताया कि क्षति के आकलन के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।