ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दीक्षांत समारोह: कुलाधिपति के आगमन को लेकर डीआईजी और एसएसपी ने टीएमबीयू का लिया जायजा

दीक्षांत समारोह: कुलाधिपति के आगमन को लेकर डीआईजी और एसएसपी ने टीएमबीयू का लिया जायजा 
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले 47वें दीक्षांत समारोह के मौके पर बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है। सारी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। विश्वविद्यालय में दिन-रात दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही है। सभी तरह की छुट्टियां स्थगित कर दी गयी हैं। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बुधवार को विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हॉल में बैठक कर महामहिम के आगमन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर अधिकारियों से गहन चर्चा की। 
कुलपति ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय का एक महापर्व है। इसे आयोजित करने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीएमबीयू की अपनी एक विशिष्ट पहचान शिक्षण और रिसर्च के क्षेत्र में है। इसलिए विश्वविद्यालय के आयोजन में सबों का समेकित सहयोग अपेक्षित है।
मेयर डॉ वसुंधरा राज ने कहा कि वे इसी विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं। टीएनबी कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है। वे विश्वविद्यालय को हर सम्भव सहयोग करेंगी।
वीसी ने मेयर से विवि प्रशासनिक भवन परिसर, पीजी गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में हाई मास्ट लाइट लगाने का अनुरोध किया। साथ ही विश्वविद्यालय की दीवालों पर कलाकृतियों को उकेरने के लिए वाल पेंटिंग कराने का आग्रह किया। 
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि विवि गेस्ट हाउस से लेकर टीएनबी कॉलेज स्टेडियम तक जाने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है। इसी सड़क से महामहिम विवि गेस्ट हाउस जाएंगे। लिहाजा इस सड़क की मरम्मती प्राथमिकता के  तौर पर जरूरी है। साथ ही इसी मार्ग से रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए कॉलेज और पीजी विभाग जाते हैं।
बैठक के बाद कुलपति ने डीआईजी, एसएसपी सहित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल टीएनबी कॉलेज स्टेडियम, कॉलेज परिसर स्थित हेलिपैड, प्राचार्य आवास, आवागमन मार्ग और विवि गेस्ट हाउस जाकर स्थल का मुआयना किया।