ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बालभारती विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड का तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ

बालभारती विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड का तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। भारत स्काउट और गाइड तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर बुधवार को बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में प्रारंभ किया गया। जिसमें बालभारती के दोनों विद्यालयों के 105 स्काउट एंड गाइड के बच्चे प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, स्काउट मास्टर विकास पांडे और शिक्षक राहुल पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने कहा कि स्काउट ऐसी संस्था है जिससे बच्चों में समाज सेवा के साथ-साथ अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। स्काउट की शिक्षा व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में होनी चाहिए। जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद और विकास पांडे ने कहा शिविर 4 दिनों तक चलेगा। जिसमें बच्चों को मानचित्र, प्राथमिक सहायता, भोजन बनाना, पायनियरिंग बनाना एवं विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। अंतिम दिन कैंप फायर के साथ शिविर का समापन होगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण झा, कोषाध्यक्ष नीरज राय एवं मनीष सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।