सावधान! भीषण गर्मी का दौर हुआ शुरू, पारा हुआ 40 के पार, जरूरत हो तभी दोपहर में निकलें बाहर
राजेश कानोड़िया, (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। सावधान! दोपहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस समय भागलपुर जिले के गंगा पार नवगछिया में एक मोबाइल एप पर तापमान 42.2 डिग्री बताया जा रहा है। साथ ही तेज हवा भी चलने का संकेत दिखाई दे रहा है।


इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बता रहा है। इसी एप द्वारा शनिवार को 43.3 डिग्री, रविवार को 44.3 डिग्री और सोमवार को 45.8 डिग्री तापमान रहने का अनुमान बताया गया है।

वही एक अन्य मोबाइल ऐप द्वारा इस समय भागलपुर जिले के गंगा पार स्थित नवगछिया अनुमंडल का तापमान 40 डिग्री बताया जा रहा है। जबकि कल शनिवार और परसों रविवार को यह तापमान हल्की बदली के बावजूद 41 डिग्री होने का अनुमान बताया गया है।
इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को यह तापमान 42 डिग्री होने की संभावना बताई गई है। साथ ही साथ बुधवार और गुरुवार को यह तापमान बढ़कर 43 डिग्री होने का अनुमान बताया जा रहा है।

स्पष्ट है की भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में तापमान अपनी काफी ऊंचाई पर है और गर्म हवा, लू का असर किसी भी व्यक्ति, बच्चे, बूढ़े, महिलाओं पर हो सकता है। अतः इस समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। काफी आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले तो स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा अन्यथा हीटवेव की चपेट में आने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखें। थोड़ी थोड़ी देर पर पानी अथवा शर्बत इत्यादि का सेवन करते रहें। बाहर निकलना हो तो टोपी या छाता लेकर ही निकलें। साथ में रूमाल या गमछा पानी से भींगो कर रखें।