ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिले में बदला सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का समय, अब इतने बजे तक ही चलेगी क्लास

जिले में बदला सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का समय, अब इतने बजे तक ही चलेगी क्लास
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले सहित कई जिलों में भी तपती गर्मी का दौर शुरू हो गया है। यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है।
मौसम विभाग द्वारा 15 अप्रैल से सुबह में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी गई है। इस बीच अब इस बढ़ती गर्मी और गर्म हवा को लेकर जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।  अब जिले में सभी स्कूल में मोर्निंग शिफ्ट में पढाई होगी।
बताते चलें कि भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन की तरफ से इसको लेकर एक पत्र 14 अप्रैल को जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, जिले के अंदर आगामी 15 अप्रैल यानी कल से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। 
अब भागलपुर जिले में कल से सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों (प्री नर्सरी और आंगनबाड़ी केंद्र सहित) का संचालन 11:45 तक ही होगा। 
जिला दंडाधिकारी ने जिला में बढ़ रहे तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए यह आदेश पारित किया है। 
इस संबंध में सभी स्कूलों के प्राचार्य को एक पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि 15 अप्रैल से 11:45 तक ही जिले के स्कूलों का संचालन होगा। 
आपको बताते चलें कि भागलपुर जिले के तापमान में अगले तीन दिनों में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल तक भागलपुर जिले का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने का अनुमान है। 
विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान जिले के अनेक जगहों पर अधिकतम तापमान मे 2-4°C की बढ़ोतरी की पूरी संभावना जताई गई है।