NBS NEWS: अग्निपीड़ितों के बीच लायंस क्लब ने बांटी राहत सामग्री
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत वीरबन्ना गांव में पिछले दिनों हुए भीषण अग्निकांड से पीड़ितों के बीच गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन की ओर
से खाद्य सामग्री, साड़ी, बच्चों का कपड़ा इत्यादि का वितरण जिप, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, मुखिया पवन यादव की मौजूदगी में किया गया।


इस राहत वितरण कार्यक्रम में क्लब के जोन चेयरपर्सन पवन कुमार सराफ, अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल, सचिव सुभाष चंद्र वर्मा, अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, मोहन लाल चिरानीयां, प्रो विजय कुमार, रतनलाल डोकानियां, प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, मनोज कुमार सर्राफ, दिनेश केडिया, बिनोद कुमार चिरानीयां, दीपक चिरानीयां समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।

