BHAGALPUR: जागृत युवा समिति द्वारा 14 को कराया जायेगा भारतीय संस्कृति का दिव्य दर्शन
भागलपुर। स्थानीय लाजपत पार्क में जागृत युवा समिति द्वारा 14 फरवरी मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति का दिव्य दर्शन कराया जायेगा। यह कार्यक्रम उत्तरतोताद्रि मठ विभीषण कुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी व शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में होगा। इस मौके पर उनका प्रवचन भी होगा। जागृत युवा समिति के संयोजक प्यारे हिंद ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र सामुहिक माता-पिता का पूजन रहेगा। कई शिक्षण संस्थानों के बच्चे अपने माता-पिता के साथ शामिल होंगे। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का पूजन - व सम्मान का भी कार्यक्रम होगा। बच्चों के बीच दिव्य वेशभूषा और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक रोहित पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 30 फीट का आकर्षक गदा बनाया जा रहा है, जिसकी पूजा की जाएगी। भजन सम्राट प्रो डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी यहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस दौरान भजन व आरती भी होगी।
श्री पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रख्यात विचारक व चिंतक नागेंद्र जी शामिल होंगे। जागृत युवा समिति के संरक्षक प्रो डॉ. मथुरा प्रसाद दूबे ने बताया कि दोपहर बाद एक बजे से संध्या छह बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सरोज वर्मा, नीतीश हरिओम, अमित, रोशन, मुकेश हरि व दिलीप शास्त्री कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। जागृत युवा समिति के इस आयोजन को सफल बनाने में एमएलसी डॉ. एनके यादव, डॉ. प्रीति शेखर, रोहित पांडेय, दीपक शर्मा, ओम भास्कर, श्वेता सुमन, शरद सलारपुरिया व गीतकार राजकुमार के अलावा श्री शिवशक्ति योगपीठ के कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।