नवगछिया में 18 से होगा अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111वां महाधिवेशन, तैयारी जोरों पर
नवबिहार समाचार, नवगछिया। अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111वां महाधिवेशन भागलपुर जिले के नवगछिया में दिनांक 18 ,19 एवं 20 फरवरी को होने जा रहा है। यहाँ पर आजकल युद्ध स्तर पर महाधिवेशन की तैयारी हो रही है। इस महाधिवेशन में लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के मंत्री राजेंद्र मेहता एवं सदस्य जय प्रकाश बाबू, गोपाल प्रसाद, पंकज दास ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की। मौके पर भोजनालय, शौचालय, आवासीय व्यवस्था, रोशनी, यातायात, पेयजल, सुरक्षा आदि विषयों पर विचार विमर्श भी किया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष और सचिव एवं अन्य सभी सहयोगी पदाधिकारी उपस्थित थे।