राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। राज्य भर में चल रहे नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रथम चरण के चुनाव के तहत नगर परिषद नवगछिया के 143 प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार द्वारा रविवार को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। बताते चलें की नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के लिए 9 तथा उप मुख्य पार्षद पद के लिए 8 और वार्ड पार्षद पद के लिए 126 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिन्हें चुनाव चिन्ह रविवार को प्रदान कर दिया गया। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही चुनाव प्रचार में गति आनी शुरू हो गई है।