भागलपुर में एनओयू का परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग को लेकर छात्राओं ने कोऑर्डिनेटर को सौंपा ज्ञापन
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के एसएम कॉलेज अध्ययन केंद्र में नामांकित लाइब्रेरी साइंस कोर्स की करीब एक दर्जन छात्राओं ने एनओयू पटना के कुलसचिव (प्रशासन) और कुलसचिव (परीक्षा) के नाम से एसएम कॉलेज के कोऑर्डिनेटर के माध्यम से एक संयुक्त आवेदन दिया है। आवेदन में छात्राओं ने कहा कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं और घर में माता-पिता भी अस्वस्थ रहते हैं। ऐसी स्थिति में भागलपुर से करीब ढ़ाई सौ किलोमीटर दूर पटना जाकर परीक्षा देना उनके लिए मुमकिन नहीं है। छात्राओं ने भागलपुर जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग एनओयू प्रशासन से की है। गौरतलब हो कि 30 अगस्त से लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा शुरू होने वाली है। पटना के बिस्कोमॉन भवन स्थित एनओयू कैम्पस में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अध्ययन केंद्र से काफी दूर परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर छात्राओं में काफी आक्रोश है। उनलोगों ने एनओयू के एसएम कॉलेज स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ दीपक कुमार दिनकर को आवेदन सौंपा है।
इधर, भागलपुर जिला में नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग को लेकर एसएम कॉलेज अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने भी एनओयू के कुलसचिव डॉ हबीब-उर-रहमान और परीक्षा कुलसचिव डॉ नीलम कुमारी को पत्र भेजा है I पत्र के साथ छात्राओं के आवेदन को भी संलग्न किया गया है।
कोऑर्डिनेटर डॉ दिनकर ने बताया की सुन्दरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र संचालित है, जिसकी स्थापना 4 दिसम्बर 2021 को हुई थी I इस अध्ययन केन्द्र पर शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एक सौ से अधिक नामांकन हुआ है जिसमें सर्वाधिक संख्या में नामांकन बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फोर्मेशन साईंस (बिलीस) में हुआ है l रोचक पहलू यह है कि एस.एम. कॉलेज अध्ययन केन्द्र पर भागलपुर के अलावे बांका, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, जमुई आदि जिलों के छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है जिसमें सबसे अधिक संख्या छात्राओं व महिलाओं की हैI
ज्ञात हो कि सत्र 2021-2022 के लिए एनओयू का परीक्षा केन्द्र बिस्कोमान भवन पटना को बनाया गया है I इधर, नामांकित कई छात्र-छात्राओं व परीक्षार्थियों ने भागलपुर मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग को लेकर एनओयू प्रशासन को आवेदन भी दिया है I
समन्वयक डॉ दिनकर ने भी व्यापक छात्र हित को देखते हुए वर्ष 2022 की परीक्षा के आयोजन के लिए भागलपुर जिला मुख्यालय में ही एन.ओ.यू. का परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग पटना स्थित विश्वविद्यालय मुख्यालय से की है ताकि दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में सहूलियत हो सके I
इसे लेकर कोऑर्डिनेटर डॉ दिनकर ने कहा कि "बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बिलिस) की कई छात्राओं ने भागलपुर मुख्यालय में ही एनओयू का परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर कुलसचिव के नाम एक संयुक्त आवेदन दिया है। छात्राओं के आवेदन और इस मामले से एनओयू प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। व्यापक छात्र हित व विशेषकर महिला परीक्षार्थियों की समस्याओं को देखते हुए एनओयू प्रशासन को इस दिशा में सार्थक और सकारात्मक पहल करनी चाहिए।"