ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे मैदान पर हुआ राज्यस्तरीय एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन

रेलवे मैदान पर हुआ राज्यस्तरीय एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहपुर के रेलवे मैदान पर बुधवार को राज्यस्तरीय एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर बिहपुर 02 के जिप सदस्य मोईन राईन, बिहपुर 01 के जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, पंसस अमन आनंद, कांग्रेस नेता मु.ईरफान आलम, जदयू नेता मु.शमीम उर्फ मुन्ना व राजद नेता अलख निरंजन पासवान ने संयुक्त रूप से चयन प्रतियाेगिता का उद्घाटन, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व भागलपुर, पटना, पुलिस एकेडमी, बेगूसराय, किलकारी पटना, मोतीहरी, दरभंगा सीवान व नवगछिया समेत राज्य के करीब 12 जिलों से आए लगभग 100 पुरूष खिलाड़ियों की मौजूदगी में प्रीमियर लीग ट्राफी का भी अनावरण किया। 

बता दें कि प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं इस लीग में खेलने वाली चार विभिन्न टीमो के चयन के लिए  चयन समिति में बेगूसराय के विकास कुमार, ज्ञानदेव कुमार, अमनआनंद, प्रिंस कुमार व राकेश कुमार थे। प्रीमियर लीग के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिया जाएगा। इस चयन प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में पटना के बादल कुमार, नवगछिया पुलिस जिले के राहुल कुमार, अंकित शर्मा, अविनाश, घनश्याम व पटना की नेहा कुमारी आदि जुटे रहे।