भागलपुर विश्वविद्यालय ने लिया फैसला, पीजी व स्नातक में नामांकन को पेमेंट-सत्यापन की तिथि बढ़ी
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)| तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक के सत्र 2022- 25 और पीजी के सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए शुल्क भुगतान और दस्तावेज सत्यापन की तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय ने पीजी विभागों के हेड और कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक कुमार 'दिनकर ने कहा कि स्नातक में पहली मेरिट लिस्ट से ऑनलाइन नामांकन लेने की तिथि को दो जुलाई से बढ़ाकर पांच जुलाई तक कर दी गई है। प्राचार्य छह जुलाई तक कागजात का सत्यापन कर सात जुलाई तक इसे पोर्टल पर अपलोड कर देंगे। पीजी में नामांकन के लिए पेमेंट शुल्क जमा करने और सत्यापन की तिथि भी एक जुलाई से तीन तीन जुलाई तक बढ़ा दी गई है। छात्र छह जुलाई तक कागजात का सत्यापन करा सकेंगे। हेड सत्यापित सूची सात जुलाई तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा कराएंगे।