नवगछिया अस्पताल का सुपरवाइजर और एसपी कार्यालय की कर्मी सहित नौ लोग मिले कोरोना पोजेटिव
नवगछिया (भागलपुर)। कोरोना का संक्रमण भागलपुर जिले में लगातार फैलता ही जा रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना 29 नए मरीज मिले। इनमें भागलपुर के सिटी एएसपी, मायागंज अस्पताल के दो एमबीबीएस छात्र, तिलकामांझी निवासी महिला व एसएम कॉलेज में पढ़ने वाली उसकी बेटी शामिल हैं। वहीं कोरोना संक्रमण में नवगछिया अनुमंडल के भी नौ लोग शामिल हैं। जांच में गोड्डा व बांका जिले के एक-एक संक्रमित भी मिले। जिले के मंगलवार को 20 संक्रमित स्वस्थ भी हुए।
इधर नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के सुपरवाइजर व एसपी नवगछिया कार्यालय में कार्यरत 42 साल की महिला पुलिसकर्मी संक्रमित पायी गयी हैं। इसके साथ ही नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी का 42 साल का युवक, कदवा निवासी 61 साल के बुजुर्ग, हरनाचक निवासी 70 साल के बुजुर्ग, नवगछिया निवासी 46 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में 35 साल की महिला, चापर में 35 साल का युवक तथा गोपालपुर के तिरासी में 17 साल का किशोर भी पोजेटिव पाया गया है।
तिलकामांझी क्षेत्र में मंगलवार को मासूम समेत चार संक्रमित मिले। इनमें 11 साल का बच्चा व 68 साल की बुजुर्ग महिला शामिल हैं। इसके अलावा 53 साल की महिला व उनकी 28 साल की बेटी संक्रमित हैं। बरहपुरा निवासी 24 साल का युवक, आदमपुर निवासी 25 साल का युवक, मुंदीचक निवासी 37 साल का युवक के अलावा एक निजी नर्सिंग होम में हार्ट की सर्जरी कराने वाले 76 साल के बुजुर्ग को भी कोरोना हो गया है।