ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सराफ कॉलेज में 12 जुलाई से होगा दो दिवसीय श्रीगुरु-व्यास पूर्णिमा का विराट आयोजन

सराफ कॉलेज में 12 जुलाई से होगा दो दिवसीय श्रीगुरु-व्यास पूर्णिमा का विराट आयोजन
नवगछिया (भागलपुर)। श्रीशिवशक्तियोगपीठ के तत्वावधान में नवगछिया में एनएच 31 किनारे स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में 12 जुलाई से दो दिवसीय श्रीगुरु-व्यास पूर्णिमा का विराट आयोजन होगा। जहां व्यास पीठ से श्रीशिवशक्तियोगपीठ के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज इस श्रीगुरु-व्यास पूर्णिमा के मौके पर देश के कोने कोने से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं पर आशीर्वाद रूपी अमृतवर्षा करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम के पहले दिन नए शिष्यों को गुरुनाम दीक्षा दान किया जाएगा तथा मंच उद्घाटन कार्यक्रम होगा। वहीं दूसरे दिन अहले सुबह 5 बजे से ही आशीर्वाद रूपी अमृतवर्षा का कार्यक्रम देर शाम रांत तक अनवरत चलेगा।
इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार की शाम आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित आवश्यक बैठक में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज भी शामिल हुए तथा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत हुए। मौके पर ही बताया गया कि दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन सुबह सात बजे से ही देवपूजन प्रारंभ हो जायेगा। सुबह नौ बजे बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन स्थित प्रधानाचार्य कक्ष, शिक्षक कक्ष, पुस्तकालय, परीक्षा नियंत्रण कक्ष, मुख्य द्वार, पोर्टिको और मुख्य भवन के जीर्णोद्धार का उद्घाटन करने के बाद 12 बजे तक मंत्रदीक्षा (नामदान) किया जायेगा। इसके बाद गुरुदर्शन, भजन इत्यादि का कार्यक्रम होगा। ढाई बजे मंच उद्घाटन और शाम सात बजे मानव जीवन में गुरुपूर्णिमा की महत्ता पर आशीर्वचन देंगे। जबकि दूसरे दिन सुबह 5 बजे गुरू- व्यास पीठ पूजन, प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक गुरू-दर्शन कृपा, देवपूजन, पादुकापूजन एवं गुरूगरिमामंडित प्रख्यात् कलाकारों के भजन, उद्भट विद्वानों, संतो के प्रवचन तथा रात्रि 8 से 9 बजे तक गुरूदेव द्वारा सत्संग सुसरिता का प्रवाह होगा। जहां देश विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु इसका आनंद लेंगे।