ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बालबाल बचे एसडीपीओ, एक अपराधी घायल

अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बालबाल बचे एसडीपीओ, एक अपराधी घायल 
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। पिछले दिनों पुलिस जिला नवगछिया में हुए लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में एक बदमाश को गोली लगी। घायल आरोपित पूर्णिया जिला के धमदाहा का रहने वाल गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा है। इस दौरान पुलिस में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गयी। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर भेज दिया गया।

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटकांड के आरोपित कोसी नदी किनारे कंचनपुर में जमा हुए है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने पहुंची। उसी दौरान गुरुदेव नामक अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया। अपराधी की गोली से एसडीपीओ दिलीप कुमार बाल बाल बच गये। जवाब में एसडीपीओ ने भी गोली चलाई जो अपराधी के पैर में पर लगी। पुलिस ने मौके पर से हथियार भी बरामद किया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस की गोली से घायल गुरुदेव का अपराधिक इतिहास है। वह मक्का लदे ट्रक को लूटने और चालक की हत्या के मामले में आरोपित है। इसके अलावा नवगछिया के बाबा बिसुराउत सेतु लूटकांड, रंगारा चौक लूटकांड व कई मामलों में उसकी संलिप्तता बतायी जा रही है।