ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधा रोपण, शामिल हुए कई सामाजिक कार्यकर्ता

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधा रोपण, शामिल हुए कई सामाजिक कार्यकर्ता
नवगछिया (भागलपुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल युवा संघ द्वारा मील टोला रेलवे केविन पर कदम्ब, अर्जुन, महोगनी, जलेबी, पीपल, बकेन सहित लगभग 10 पौधे सुरक्षा घेरे के साथ लगाया गया। यहाँ जब रेलवे केबिन लॉक हो जाता है तो यात्रियों को कड़कड़ाती धूप का सामना करना पड़ता है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। कई बार लोगों को लू भी लग जाते हैं और बीमार पड़ते हैं । इसी उद्देश्य से इस क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए हर साल 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया जाता है ।  इस कार्य से अब यह क्षेत्र हरा भरा दिखने लगा है। इसमें और ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है जिससे यात्रियों को पूरी तरह छाया प्राप्त हो। प्रभाष ने कहा कि स्वच्छ वातावरण पाने के लिए हमें पेड़ लगाना चाहिए।
 इस अवसर पर अभिनंदन सिंह ने कहा कि हमें सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के बारे में सिर्फ पढ़ने से ही नहीं होगा बल्कि उसे सही रूप देने के लिए हमें पेड़ लगाना भी होगा और उसकी सुरक्षा भी करनी होगी तब लोगों को सही संदेश जाएगा। तभी हमारा पर्यावरण के प्रति सही सजगता फलीभूत होगी। सिर्फ सरकार के पेड़ लगाने से समस्या नहीं हो सुधरेगी बल्कि आम जनता को भी अपने तरफ से आसपास के क्षेत्रों में पेड़ लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। तभी हमें वायु जनित कई रोगों से मुक्ति मिल पाएगी और पृथ्वी की गर्मी कम होगी । 
इस अवसर पर इंद्रजीत कुमार ने कहा कि हमें पर्यावरण दिवस सिर्फ फेसबुक व्हाट्सएप पर ही तस्वीर लगाने से नहीं होगी बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ इस दिन जरूर लगाना चाहिए। तभी सही मायने में पर्यावरण दिवस का महत्व सच साबित होगा। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, नगर परिषद क्षेत्र नवगछिया के युवा समाजसेवी कुणाल गुप्ता, जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, मनोज मंडल,  मिथिलेश जी, देव कुमार, सुमन सौरभ, विकास सिंह, प्रीतम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए और सब ने पर्यावरण संरक्षण में हर वर्ष सहयोग देने का संकल्प लिया।