ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गजब का जज्बा: 36 सालों से 52 किमी करते हैं साइकिल से आवाजाही

गजब का जज्बा: 36 सालों से 52 किमी करते हैं साइकिल से आवाजाही
नव-बिहार समाचार, डेस्क। विश्व सायकिल दिवस पर केन्दीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रालय में कार्यरत और पर्यावरण के सच्चे प्रहरी मनसा राम के जज्बे और दृढ़ संकल्प को सलाम। जिन्होंने पिछले 36 सालों से अपने निवास से कार्यालय, फिर कार्यालय से निवास तक प्रतिदिन 52 किलोमीटर साईकिल से आवाजाही करके अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ धरती माता के स्वास्थ्य की भी रक्षा की है। जिसकी तारीफ मंत्री महोदय ने भी की है 
 ऐसे बहुत कम व्यक्ति होते हैं, जो अपने आप मे एक मिसाल हैं। साथ ही मनसा राम प्रतिदिन 10-12 किलोमीटर दौड़ते भी हैं। इसलिए कोई अचम्भे की बात नहीं कि वे कभी बीमार नहीं पड़े और न ही कभी अस्पताल गए। फिलहाल 52 साल की उम्र में वे अपनी उम्र से काफी कम दिखते हैं और इसका श्रेय साइकिलिंग को देते हैं। आज हर युवा वर्ग को अपने आपकी व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सायकिल चलना चाहिए।