ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्नातक पार्ट टू के ऑनर्स की सिद्धांतिक परीक्षा होगी 18 जुलाई से

स्नातक पार्ट टू के ऑनर्स की सिद्धांतिक परीक्षा होगी 18 जुलाई से 
नवगछिया (भागलपुर)। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में नामांकित स्नातक पार्ट टू के ऑनर्स के छात्र छात्राओं की सिद्धांतिक परीक्षा 18 जुलाई से प्रारंभ होगी। यह जानकारी तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार सिंह के हवाले से देते हुए विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दिनकर ने देते हुए बताया कि यह परीक्षा 27 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। इसके लिए परीक्षा के कार्यक्रम को भी प्रकाशित कर दिया गया है। साथ ही सभी कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र का भी निर्धारण कर दिया गया है। इसके साथ ही सब्सिडी विषयों की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। जो 1 अगस्त से 16 अगस्त तक ली जाएगी। इसके लिए भी परीक्षा कार्यक्रम तय कर दिया गया है और उसका प्रकाशन भी कर दिया गया है।