ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आपूर्ति विभाग की अनदेखी से फलफूल रहा है गैस रीफिलिंग का अवैध धंधा

नवगछिया में आपूर्ति विभाग की अनदेखी से फलफूल रहा है गैस रीफिलिंग का अवैध धंधा
राजेश कानोडिया, भागलपुर। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से नवगछिया बाजार सहित मकंदपुर चौक, तेतरी चौक, थानारोड में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रीफिलिंग का अवैध धंधा जोरों से चल रहा है। इतना ही नहीं सड़क किनारे सरेआम गैस रीफिलिंग का धंधा चलता है और स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है। नवगछिया के नोनियापट्टी की घटना लोगों के लिए एक सबक और चेतावनी बनी हुई है कि समय रहते अगर इस गोरखधंधे को बंद नहीं किया गया तो बड़ी तबाही के लिए लोगों को तैयार रहना होगा। 

नवगछिया में गैस सिलेंडरों के सीरियल ब्लास्ट की घटना के बाद भी नवगछिया बाजार सहित कई स्थानों पर गैस रिफीलिंग का अवैध धंधा चल रहा है। यहां पर बड़े सिलेंडर से छोटे-छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर एक सौ रुपए से अधिक मूल्य पर प्रतिकिलो की दर से बेचा जाता है। स्कूल कालेज में पढ़ाई करने वाले छात्र इसी गैस का उपयोग करते हैं। इन दुकानों पर हमेशा भीड़ लगी रहती है। यही नहीं स्कूल-कॉलेज के छात्र और पुलिसकर्मी होमगार्ड जवान भी यहां छोटे सिलेंडर में गैस भरवाते हैं। जबकि विभिन्न कंपनियों के छोटे सिलेंडर की बिक्री गैस एजेंसी में भी की जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में अथवा सस्ते में काम चलाने को लेकर लोग अवैध छोटे सिलेंडर का प्रयोग करते हैं जो  खतरनाक और जानलेवा है।

वहीं आम लोगों का कहना है कि गैस के इस अवैध धंधे से नोनियपट्टी के अधिकांश लोग जुड़े हुए हैं। ये लोग गैस रीफिलिंग कर कम दामों में लोगों को बेचते हैं। यही नहीं ये लोग ग्रहकों को कम गैस देकर बेवकूफ बनाते हैं। इसी नोनिया पट्टी में पिछले दिनों रामचन्द्र साह द्वारा घर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के दौरान आग लग जाने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन गैस सिलेंडरों का सीरियल ब्लास्ट हुआ था।