रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच पर मोटरसाइकिल चोर हुए सक्रिय, एक मोटरसाइकिल लेजाने में हुए असफल तो दूसरी चुराने में हुए सफल
नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा चौक सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित मदरौनी पावर ग्रिड के पास से बीती रात अज्ञात चोरों ने जहां मनोज मोटरसाइकिल गैरेज से गैरेज मालिक मनोज मंडल की बीआर 10 क्यू 1198 नम्बर की एक लाल रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली। वहीं बीती रात को ही राहुल कुमार के घर से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल चुराकर लेजाने के दौरान उसके स्टार्ट नहीं हो पाने के कारण उस मोटरसाइकिल को मदरौनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास छोड़ कर ही जाना पड़ गया।
मदरौनी पावर ग्रिड के पास स्थित मनोज मोटरसाइकिल गैरेज के मालिक सहोड़ा ग्राम निवासी कटाव पीड़ित मनोज मंडल ने बताया कि रोजाना की तरह बीती रात को भी अपनी और अन्य ग्राहकों की मोटरसाइकिल खड़ी कर रखा था। सुबह गैरेज के पास आये तो देखा मेरी मोटरसाइकिल गायब है। जबकि वहां पहले से रखी अन्य मोटरसाइकिल एवं सभी सामान सामान्य स्थिति में ही रखे हैं। लेकिन वहां एक लावारिस एवं अज्ञात साइकिल लगी हुई थी। जो संभवतः मोटरसाइकिल चोर की ही होगी। इस घटना की लिखित जानकारी स्थानीय सहायक थाना रंगरा चौक को भी दे दी गई है।
उधर राहुल कुमार ने जब सुबह घर पर अपनी मोटरसाइकिल नहीं देखी तो खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में किसी ग्रामीण ने बताया कि एक मोटरसाइकिल मदरौनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास पड़ी है। वहां जाकर देखने पर राहुल कुमार को अपनी मोटरसाइकिल मिल गयी। ग्रामीणों के अनुसार दस पंद्रह दिनों पहले राज कुमार साह की एक जुगाड़ गाड़ी भी एनएच किनारे से रात को चोरी चली गई। जिसका कोई अतापता अब तक नहीं चल पाया है।
बता दें कि मदरौनी पावर ग्रिड के पास एनएच किनारे कोसी नदी के कटाव से पीड़ित सहोड़ा गांव के लोग काफी संख्या में कई वर्षों से अपना गुजर बसर कर रहे हैं। जहां इनके बनाये वैकल्पिक घरों में भी इस समय उत्तर में कोसी और दक्षिण में गंगा के बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। लाचारी हालात में सैकड़ों की संख्या में ये कटाव पीड़ित इस समय एनएच के किनारे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।