जानें! रातोंरात करोड़पति कैसे बना बिहार का एक सैलून संचालक
अंधराठाढ़ी (मधुबनी)। प्रखंड अंतर्गत ननौर चौक स्थित एक सैलून संचालक अशोक कुमार ठाकुर के क्रिकेट प्रति शौक ने उन्हें रातोंरात करोड़पति बना दिया। अशोक ठाकुर ने आइपीएल (ड्रीम इलेवन) एप में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीता। झंझारपुर प्रखंड के अररिया गांव निवासी अशोक ठाकुर ननौर चौक पर छोटा सा सैलून चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार की रात चेन्नई और कोलकाता के आइपीएल मैच में पचास रुपये लगाकर मोबाइल एप से ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर किस्मत आजमाई। अशोक द्वारा बनाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उसे करोड़पति बना दिया। 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद 70 लाख रुपये मिलेंगे। अशोक ने कहा कि मैच खत्म होते ही उसकी पहली रैंक आ गई।