ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत बंद का दिखने लगा असर, कहीं ट्रेन तो कहीं रोके गए वाहन

-भारत बंद समर्थकों ने बांका में रोकी राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी ट्रेन।

-खगड़िया में एनएच 31 जाम किया कांग्रेस व राजद कार्यकर्त्ता।

-खगड़िया में ट्रेन परिचालन ठप किया जन अधिकार पार्टी व युवा शक्ति के कार्यकर्त्ताओं ने, इससे पूर्व शहर में विरोध मार्च निकाला

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों व महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से आज सोमवार को आयोजित भारत बंद का असर दिखाई देने लगा है। इस दौरान आरा में ट्रेन रोक दी गई। साथ ही शहर समेत जिले भर में जगह-जगह रोड जाम कर दिया गया। आरा-पटना शटल ट्रेन को आरा स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं तरारी के तरारी, मोपती, बिहटा व फतेहपुर में रोड जाम तथा व्यापक बंदी की गई।

बंद समर्थकों में राजद,भाकपा माले ,कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता सक्रिय रहे। समर्थकों ने आसमान छूती डीजल-पेट्रोल की कीमत, बेरोजगारी तथा अन्य  आरजकता को दूर करने की मांग सरकार से की। अंगिआव में राजद और कांग्रेस समर्थकों ने किया रोड जाम। वहीं गड़हनी में अहले सुबह से ही माले ने रोड जाम कर दिया। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में खैरा और सहार -अरवल सोन नदी पुल पर चक्का जाम किया गया।