नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर। बिहार के कई इलाकों में सुबह दस बज कर 22 मिनट के आसपास भूकंप के हल्के हल्के दो बार झटके महसूस किए गए। पटना के साथ साथ बाढ़, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया , कटिहार, बांका, मुंगेर और दरभंगा सहित कई इलाकों में धरती के कंपन से लोग दहशत में हैं। जानकारी के मुताबिक झटके कुछ सेकेंड तक ही महसूस किए गए हैं। वहीं, असम में भी भूकंप की खबर है। 
भागलपुर, नवगछिया और सबौर में भी भूकंप के दो बार झटके महसूस किये गए। पहले झटके को लोग समझ नहीं पाए। जब तक उसके बारे में सोच ही रहे थे कि अचानक तुरंत दूसरा झटका भी आ गया। जिससे लोग घरों से बाहर भागने लगे। इसके बाद झटका शांत होते ही लोग वापस घरों में घुसे।
