ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन सौ से अधिक दवाओं की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कई केमिकल से बनी दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें कुल 328 प्रकार की दवाएं शामिल हैं। इससे संबंधित औषधि नियंत्रण प्रशासन राज्य सरकार ने जिला के औषधि निरीक्षकों को पत्र भेजा है। साथ ही जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक को भी दवाओं को मरीजों को नहीं देने का निर्देश दिया है।

जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगा है उनमें कोरेक्स, एम कोल्ड, विक्स एक्शन 500, एलर्जी की कई दवाएं, ओफ्लोक्सासिन, इरीथ्रोमाइसिन, मधुमेह, एलर्जी, एंटीबायोटिक आदि दवाएं शामिल हैं।

बताया गया कि उक्त दवाएं कई केमिकल से निर्मित हैं। इस दवा के सेवन करने वालों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। अत: ऐसी दवाओं की बिक्री और निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है उन दवाओं को वापस भेजा जाएगा। पांच करोड़ रुपये की दवा वापस भेजी जाएगी।