नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), खगड़िया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत मानसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो के लाइन नम्बर चार की पटरी टूटने से शुक्रवार की शाम आम्रपाली एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गई। आनन-फानन में ट्रेन को वैक्यूम कर जब रोका गया तब तक अधिकांश बोगी गुजर चुकी थी। मात्र पांच-छह बोगी ही टूटी पटरी से गुजरने के लिए बची थी।
मानसी रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन देर शाम 9 बजे पहुंची। इसके बाद दो नम्बर प्लेटफार्म से ट्रेन जैसे ही खुली यात्रियों को पटरी टूटने की जोरदार आवाज सुनाई दी। पटरी टूटने की आवाज सुनकर ट्रेन में सवार और स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने शोर मचाया। इसके बाद ट्रेन को जब तक वैक्यूम किया गया तब तक ट्रेन की अधिकांश बोगी टूटी पटरी से गुजर चुकी थी। इसके बाद 10.10 बजे ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया।
इसके बाद रेल अधिकारियों द्वारा इस ट्रैक पर कॉशन लगा दिया गया। इस बीच लगभग करीब एक घंटे तक ट्रेन मानसी रेलवे स्टेशन में खड़ी रही। पटरी टूटने से यात्रियों में खासी दहशत देखी गयी। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर विद्यासागर पांडेय भी पहुंचे।
इधर मानसी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार मंडल ने बताया कि लगभग एक घंटे ट्रेन रुकी रही। फिलहाल इस ट्रैक पर कॉशन लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक के दुरुस्त होने तक धीमी गति से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
