ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने नवगछिया की स्कूलों सहित सर्राफ कालेज में किया वृक्षारोपण

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पृथ्वी दिवस के मौके पर भागलपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कृष्ण कुमार शर्मा ने गुरुवार को नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सहित कई स्कूलों और बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया। जहां बाल भारती विद्यालय के स्काउट एन्ड गाइड कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साथ ही इंटर स्तरीय विद्यालय में मौके पर मौजूद शिक्षकों एवं सैकड़ों छात्रों को पृथ्वी संरक्षण से संबंधित ग्यारह संकल्प भी कराया।

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक द्वारा प्रारम्भ किये गए वृक्षारोपण के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मो अख्तर आलम, विद्यालय के शिक्षक सिकंदर यादव, राजकमल, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, प्रियंका, रुखसंदा सहित सभी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा आम, जामुन, महोगनी, गुलमोहर और आंवला इत्यादि के दो सौ वृक्षारोपण किया गया। मौके पर बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह एवं शिक्षक भी मौजूद थे। वहीं समाजसेवी अभिमन्यु चौधरी ने भी आम का वृक्षारोपण किया।

इसके अलावा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने पृथ्वी दिवस के मौके पर बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय झंडापुर, मध्य विद्यालय औलियाबाद, मध्य विद्यालय मीराचक, उच्च विद्यालय तुलसीपुर में भी वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस का संदेश दिया। मौके पर इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे।