नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। यूको बैंक आरसेटी के तत्वावधान में दस दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्पन्न होने पर शुक्रवार को चालीस प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान मौके पर मौजूद जिला अग्रणी प्रबंधक चंद्रशेखर साह, आरसेटी निदेशक गोरे प्रसाद यादव, प्रशिक्षक गुरु गोविंद प्रसाद तथा जिला पार्षद शबाना आजमी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
