ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के सर्राफ कालेज मैदान में मनेगा विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। इस वर्ष परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के विराट गुरु पूजन का गवाह बनेगा नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय का मैदान। जहां श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में नौवां विराट गुरु पूजन महोत्सव मनाया जायेगा। शुक्रवार को इस स्थल का गहन निरीक्षण करने के पश्चात गुरुदेव ने इस स्थल पर समारोह आयोजन की स्वीकृति दे दी।

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को गुरुदेव ने समारोह को सम्पन्न कराने एवं कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंच एवं पंडाल निर्माण इत्यादि के कई विशेष निर्देश भी दिया। इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा, प्राचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के अधिकांश शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलावा सेवार्थ के डॉअनंत विक्रम, पंकज भारती, पप्पू जायसवाल तथा श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पप्पू भगत, अरविंद साहू उर्फ मंटू साहू, मुन्ना सिंह, महेश जी के अलावा कई संस्था के लोग मौजूद थे।