नव-बिहार न्यूज़ एजेंसी (NNA), भागलपुर। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आज बुधवार की देर शाम राज्य भर के 325 अंचल अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके तहत जहां भागलपुर जिले के 5 अंचलाधिकारियों का तबादला हुआ है। वहीं भागलपुर जिले के लिए 6 नए अंचल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस तबादले के तहत नवगछिया के अंचल अधिकारी उदय कृष्ण यादव को ठाकुरगंज (किशनगंज) का अंचल अधिकारी बनाया गया है। सन्हौला के रंजन कुमार को फेनहारा (पूर्वी चंपारण), खरीक के निलेश कुमार चौरसिया को रजौन (बांका), कहलगांव के राधा मोहन सिंह को भवानीपुर (पूर्णिया), नाथ नगर के सुशील कुमार को अमनौर (सारण) का अंचल अधिकारी बनाया गया है।
वहीं कुर्था (अरवल) के मोहम्मद फिरोज इकबाल को गोपालपुर, बखरी (बेगूसराय) के विक्रम भास्कर झा को सबौर, रामगढ़ चौक (लखीसराय) के विजय शंकर पांडा को खरीक, खजौली (मधुबनी) के मोहम्मद मोइनुद्दीन को कहलगांव, लोरिया (पश्चिमी चंपारण) के महेश पाठक को सन्हौला तथा चानन (लखीसराय) के जयप्रकाश को शाहकुंड का अंचल अधिकारी बनाया गया है।