ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नईदिल्ली से ICSE का रिजल्ट हुआ जारी

ICSE बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे आज सोमवार यानी 14 मई को घोषित कर गया है. आपको बता दें कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE बोर्ड ICSE 10वीं का रिजल्ट और ISC 12वीं का रिजल्ट 14 मई को जारी करने का एलान पहले ही कर दिया था. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ICSE 10वीं का रिजल्ट और ISC 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर तय समय दोपहर 3 बजे जारी कर दिया गया.

ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट examresults.net और results.nic.in वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं. छात्र चाहें तो अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिये भी अपने मोबाइल पर मंगा सकते हैं. इसके लि‍ए छात्रों को अपने रज‍िस्‍टर्ड नंबर से एमएमएस में टाइप करना होगा ICSE (यून‍िक आईडी नंबर) और फि‍र उसे 09248082883 पर भेज देना होगा. आपका र‍िजल्‍ट आपके मोबाइल पर ही आ जाएगा. बोर्ड ICSE और ISC र‍िजल्‍ट की घोषणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद काउंस‍िल के नोएडा ऑफ‍िस से करेगा.

CISCE बोर्ड ने ICSE परीक्षाएं 26 फरवरी 2018 से 28 मार्च 2018 तक आयोजित की थीं. वहीं ISC कक्षा 12वींं की परीक्षाएं 7 फरवरी 2018 से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थीं.

ICSE CLASS 10 RESULT 2018, ISC CLASS 12 RESULT 2018: कैसे करें चेक

ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

ICSE Result 2018, ISC Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.

ICSE Class 10 Results 2018 या ISC Class 12 Results 2018 पर भी क्लिक कर सकते हैं.