ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, जानें किसको क्या मिला

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नईदिल्ली। आज केंद्र की मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों का विभाग इधर से उधर कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय का जिम्मा पीयूष गोयल को दे दिया गया है. वहीं स्मृति ईरानी को झटका लगा है. स्मृति इरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय छीन लिया गया है. उनकी जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सूचना प्रसारण मंत्रालय दिया गया है. वहीं स्मृति ईरानी अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही देखेंगी.

पीयूष गोयल अभी केंद्रीय मंत्रिमंडल में अहम स्थान रखते हैं. उन्हें आज वित्त मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया है. अब उनके पास रेल, वित्त और कोयला मंत्रालय है. बता दें कि अरुण जेटली अभी बीमार हैं. उनके किडनी का ट्रांसप्लांटेशन आज ही हुआ है. इस लिहाज से उनके ठीक होने तक राष्ट्रपति ने सूचना जारी कर पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दे दी है. पीयूष गोयल मोदी कैबिनेट में पॉवर मिनिस्टर भी रहे थे. बाद में सुरेश प्रभु की जगह उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था.

स्मृति ईरानी के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले उनसे एचआरडी मिनिस्ट्री छिनी गई थी. अब उनसे सूचना प्रसारण मंत्रालय भी छीन लिया गया है. स्मृति ईरानी के जिम्मे अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय रह गया है.

राठौड़ वर्तमान में खेल मंत्रालय देख रहे हैं. अब उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दे दी गई है. राज्यवर्धन सिंह को यह जिम्मेदारी स्मृति ईरानी से लेकर दी गई है. अचानक हुए मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. फ़िलहाल तो अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट को ही बड़ी वजह बताई जा रही है. लेकिन इसमें पॉलिटिकल एंगल भी देखा जा रहा है.