नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। कटिहार-एनजेपी रेलखंड पर बारसोई स्टेशन और संजयग्राम हॉल्ट के बीच गुरुवार को अंडरग्राउंड रेल पुल के नर्मिाण के दौरान कार्यरत मजदूरों पर अचानक मिट्टी गिर गयी। इससे बारसोई के सिंधिया किशनपुर निवासी मजदूर सेवन राय की मौत हो गयी जबकि समित राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अंडरग्राउंड रेल पुल का नर्मिाण ढाई करोड़ की लागत से टॉप लाइन कंपनी द्वारा फरवरी से कराया जा रहा है।
मजदूर की मौत से आक्रोशित लोगों ने आश्रितों को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर रेल परिचालन भी बाधित कर दिया। रेल ट्रैक जाम की सूचना पर बलरामपुर विधायक महबूब आलम, बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार, बीडीओ जियाउल हक, सीओ संजय कुमार सिंह, रेलवे बारसोई थानाध्यक्ष दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।