नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया। इस बाार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में होने वाली यात्रियों के भीड़ के देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मुगलसराय - पाटलिपुत्र - हाजीपुर -बरौनी -कटिहार के रास्ते जबलपुर और न्यू जलपाईगुडी के बीच 30 अप्रैल से 27 जून तक एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
जिसके तहत गाड़ी संख्या 01711 जबलपुर -न्यू जलपाईगुडी समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 20 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से 23.00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र 12.25 हाजीपुर, 13.50 बजे बरौनी, 14.26 बजे बेगूसराय, 15.03 बजे खगड़िया, 16.05 बजे नवगछिया, 17.25 बजे कटिहार स्टेशनों पर रूकते हुए 20.55 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 01712 न्यू जलपाईगुड़ी- जबलपुर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.05.2018 से 27.06.2018 तक प्रत्येक बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 00.30 बजे खुलकर 04.00 बजे कटिहार, 0505 बजे नवगछिया, 05.53 बजे खगड़िया, 06.30 बजे बेगूसराय, 07.00 बजे बरौनी 08.40 बजे हाजीपुर, 09.23 बजे खगड़िया, 06.30 बजे आरा, 11.20 बजे बक्सर एवं 13.00 बजे मुगलसराय स्टेशनों पर रूकते हुए 22.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी.