नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। जिले के नवगछिया पीएचसी में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ उज्ज्वल कुमार सिंह को शराब के नशे में घर में पत्नी से गालीगलौज और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने तिलकामांझी के शीतला स्थान रोड स्थित उनके आवास से रविवार की देर रात गिरफ्तार किया। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त दांत के डॉक्टर उज्ज्वल कुमार सिंह सप्ताह में तीन दिन सेंट्रल जेल में कैदियों की जांच के लिए जाते थे। उन्हें शराब पीने और शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में उसी सेंट्रल जेल ही भेजा गया। तिलकामांझी में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र सिंह के बयान पर डॉक्टर उज्ज्वल पर केस दर्ज किया गया। उन्होंने लिखा है कि रविवार की रात उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति नशे में अपने घर में हंगामा कर रहा है। पड़ोस के लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया था। एएसआई रात के 11 बजे पहुंचे तो हंगामा करते हुए डॉ. उज्ज्वल को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद डॉक्टर उज्ज्वल पुलिस के साथ आने से यह कहकर मना कर रहे थे कि उन्होंने शराब नहीं पी है। वे लड़खड़ा रहे थे जिससे पुलिस को संदेह हुआ। इशाकचक थाने में ब्रेथ एनालाइजर से चेक कराने पर उनके शरीर में सामान्य से अधिक अल्कोहल की मात्रा पायी गयी।