ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

निधि रानी ने नवगछिया थानाध्यक्ष सहित नौ अधिकारियों का किया तबादला

नवगछिया एसपी निधि रानी
इंस्पेक्टर सत्येंद्र को नवगछिया थाना और सुधांशु को सौंपी बिहपुर अंचल की कमान
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की कमान आईपीएस निधि रानी ने
संभालते ही विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नौ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर पदस्थापित किया है। इसके तहत नवगछिया आदर्श थाना की कमान इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह को सौंपी है। जिन्होंने अपना पदभार संभाल भी लिया है। वहीं इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु को बिहपुर अंचल की जिम्मेदारी दी गई है।
 इसके साथ ही नवगछिया आदर्श थाना में पदस्थापित मंजर अहमद खान को खरीक थाना और खरीक थाना से निसार अहमद को नवगछिया थाना तथा हिंदी शाखा में पदस्थापित राजदेव यादव को नदी थाना और नदी थाना के महेश प्रसाद को हिंदी शाखा में पदस्थापित किया गया है। नवगछिया कोर्ट हाजत प्रभारी अंगद सिंह को नवगछिया थाना और नवगछिया थाना के अरुण कुमार सिंह को कोर्ट हाजत प्रभारी बनाया गया है, साथ ही पुलिस लाइन से रवि कुमार को नवगछिया थाना में पदस्थापित किया गया है। साथ ही साथ बिहपुर के अंचल इंसपेक्टर अजय कुमार सिंह को यातायात व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इससे विक्रमशिला सेतु से लेकर नवगछिया जीरो माइल तक लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।