ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की सगाई सम्पन्न, 200 मेहमानों ने किया शिरकत

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सगाई
राजद के पूर्व विधायक चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ अक्षय तृतीया के मौके पर 18 अप्रैल को मौर्या होटल के अशोका हॉल में सम्पन्न हुई। इस दौरान पहले ऐश्वर्या ने तेजप्रताप को अंगूठी पहनाई, फिर तेजप्रताप ने। इस सगाई सामरोह में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। सामरोह को काफी निजी रखा गया था। राबड़ी देवी ने कहा सगाई में बहुत कम लोगों को बुलाया गया है शादी धूमधाम से होगी।
इस सगाई में लगभग 200 मेहमान ने शिरकत किया हालांकि परिवार के मुखिया लालू प्रसाद यादव के मौजूद नहीं होने के कारण परिवार में मायूसी जरूर थी।
तेजस्वी यादव बड़े भाई की सगाई में मुख्य भूमिका में नजर आये। सगे-संबंधियों का स्वागत खुद तेजस्वी कर रहे थे। तेजप्रताप की सभी बहनें एक साथ सगाई हॉल में बैठी हुई थी। सगाई के बाद तेजप्रताप ने हॉल में बैठे सभी बड़ो का आशीर्वाद लिया। 
तेजप्रताप और ऐश्वर्या एक दूसरे के साथ 12 मई को शादी के सात फेरे लेंगे। तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने कहा कि शादी का आयोजन वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में होगा। कोशिश की जा रही है कि शादी समारोह में लालू जी भी रहें।