नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थाना नवगछिया क्षेत्र अंतर्गत
सिमरा गांव के समीप राजघाट पोखर किनारे शनिवार की दोपहर एक युवक की लाश दिखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मृत युवक की पहचान पास के ही नगर पंचायत नवगछिया के वार्ड नंबर 8 के घरारी टोला उजानी गांव निवासी मो मुस्लिम के 30 वर्षीय मो संजूर आलम के रूप में की।
घटना की सूचना मिलते ही आदर्श थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशू दल बल के साथ पहुंचकर लाश को पोखर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भिजवाया। मृत युवक के गले में प्लास्टिक की लंबी रस्सी भी बंधी थी और बाएं कान और गाल के समीप गहरे जख्म के निशान नजर आ रहे थे।