ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया भागलपुर में भी नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ

नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ भागलपुर : देश भर में मशहूर लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार के नवगछिया और भागलपुर में भी मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार हो गया है। सूप-डलिया, टोकरी के साथ साथ फल एवं कद्दू इत्यादि की खरीदारी शुरू हो गई है।

मंगलवार को होने वाले नहाय-खाय को लेकर सोमवार को बाजार में कद्दू की खूब बिक्री हुई। पर्व को लेकर कद्दू के दामों में भी काफी इजाफा हुआ। चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय को व्रती स्नान पूजा-अर्चना कर अरवा चावल व कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं दूसरे दिन बुधवार की शाम छठव्रती पंच देवता तथा नवग्रह की पूजा के साथ खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसमें गुड़ से बनी खीर का प्रसाद भगवान भास्कर को अर्पित किया जाता है। गुरुवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। वहीं शुक्रवार की सुबह का अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व संपन्न हो जाएगा।