ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया स्टेशन का ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

नवबिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्टेशन पर बना एक मात्र पैदल ऊपरी गामी पुल जो प्लेटफार्म नंबर एक से दो और तीन को तथा
दक्षिणी हिस्से से बाहर निकलने के रास्ते को जोड़ता है, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त प्रतीत हो रहा है। जिसके नीचे से काफी स्पीड से कई ट्रेनें गुजरती हैं तथा बिजली के तार भी पार करते हैं। जबकि इस पैदल ऊपरी गामी पुल का काफी संख्या में रेल यात्री उपयोग करते हैं। खास कर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान नवगछिया स्टेशन पर भारी संख्या में श्रद्धालु उतरते हैं और इस ऊपरी पुल का ही उपयोग करते हैं। लेकिन रेल प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद में सोया है। जहां कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
बताते चलें कि 13 जनवरी 2009 को नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के उच्चतल और उपरिगामी पुल के विस्तारीकरण का उद्घाटन करने आये पूर्व रेल के महाप्रबंधक गिरीश भटनागर ने भी इस पुल की स्थिति देख कर क्षतिग्रस्त घोषित करने की बात कही थी। तब से प्रति वर्ष इस पुल की मरम्मत कर काम चलाया जा रहा है।