ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रावणी मेला को ले केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की बैठक

भागलपुर। श्रावणी मेला में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के मद्देनजर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने बुधवार को आदमपुर स्थित संघ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। लिए गए फैसलों के अनुसार संघ द्वारा सुल्तानगंज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क और समय पर चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाएगी। सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर संघ नि:शुल्क सेवा कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें दो एम्बुलेंस, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेलीफोन, शुद्ध पेय जल की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध होगी। इसके अलावा समय-समय पर माइकिंग के द्वारा नशाखुरानी से सावधान रहकर यात्रा करने, रेल नियमों का पालन करने आदि बिंदुओं पर भी श्रद्धालुओं को जागरुक किया जाएगा। सुरक्षा व सहायता के लिए संघ एक हेल्पलाइन नंबर (8877774003) भी जारी करेगा। बैठक के दौरान संघ के सचिव विनय कुमार शर्मा समेत रोशन सिन्हा, सुनील कुमार, विक्की कुमार, किशन ढांढनिया, प्रमोद दलानियां, संजय कुमार, संजय सिंह, सुरेश बुधिया, सुमित शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।