ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीएसटी का असर: घरेलू गैस कनेक्शन लेना भी हुआ महंगा

भागलपुर। जीएसटी लागू होने के बाद से घरेलू गैस कनेक्शन लेना भी महंगा हो गया है। नया कनेक्शन लेने पर पहले कोई वस्तु एवं सेवाओं पर कर नहीं लगता था। अब इसमें भी 18 फीसदी जीएसटी वसूला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अब प्रशासनिक शुल्क 75.00 रुपये के स्थान पर अब 88.50 रुपये वसूला जा रहा है। कनेक्शन के लिए स्थापना शुल्क 100 रुपये था जो अब बढ़कर 118.00 रुपये हो गया है। कनेक्शन के साथ मिलने वाला घरेलू उपभोक्ता गैस कार्ड 50 रुपये की जगह अब 59 रुपये में मिलेगा। कनेक्शन के दौरान एजेंसी से गैस चूल्हा नहीं लेने की स्थिति में उपभोक्ताओं को चूल्हा का निरीक्षण करना होता है। निरीक्षण शुल्क प्रति बर्नर के हिसाब से वसूला जाता है। एक बर्नर वाले चूल्हे का निरीक्षण शुल्क 100 रुपये से बढ़कर 118 रुपये हो गया है। दो बनैर वाले चूल्हा के लिए 150 रुपये की जगह 177 रुपये, तीन बर्नर वाले चूल्हे के लिए शुल्क 200 रुपये से बढ़कर 236 रुपये और चार बर्नर वाले चूल्के का 250 रुपये की जगह 295 रुपये देय होगा। 1.50 मीटर सुरक्षा पाइप का मूल्य 170 रुपये होगा। वहीं 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए सुरक्षा शुल्क 1450 रुपये देना होगा।