ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दुःखद समाचार: नहीं रहे नवगछिया के युवा थोक दवा व्यवसायी राजू नारनोली

ग्लोकल हॉस्पिटल की कुव्यवस्था के हुए शिकार

नवगछिया: नवगछिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन के सक्रिय कार्यकर्ता सह युवा थोक दवा व्यवसायी सह समाजसेवी राजेश कुमार गर्ग उर्फ़ राजू नारनोली का बीती रात भागलपुर स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को अहले सुबह उनके नवगछिया स्थित आवास पर लाया गया। जहां उनके अंतिम दर्शन के लिये शोक संतप्त लोगों का तांता लग गया। वे 44 वर्ष के थे, अपने पीछे एक पुत्री और एक पुत्र तथा पत्नी एवं दो भाई व् माता पिता को छोड़ गये। उन्हें तेज बुखार इत्यादि की स्थिति में बेहतर उपचार हेतु ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
बिहार मेडिकल हॉल के संचालक राजू नारनोली के आकस्मिक निधन की खबर से पूरा नवगछिया बाजार गहरे शोक में डूब गया है। परिजनों एवं स्थानीय दर्जनों प्रमुख लोगों ने उक्त हॉस्पिटल द्वारा इलाज में घोर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।
युवा थोक दवा व्यवसायी राजेश कुमार गर्ग उर्फ़ राजू नारनोली (पिता भगवती प्रसाद नारनोली) के असामयिक निधन पर नवगछिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारनोली, सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शंभु रुंगटा, कार्यकारिणी सदस्य बिनय प्रकाश, मनोज साह, अरविन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक यादव, संदीप कुमार, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार, अध्यक्ष चंद्रगुप्त प्रसाद, विक्रम भुडोलिया, संतोष गुप्ता, अरुण मावंडिया, वाणिज्य परिषद् के सचिव पवन सर्राफ, प्रमुख समाजसेवी अजय रुंगटा, जगदीश मावंडिया, शिव कुमार पंसारी, बाल कृष्ण पंसारी, श्रीगोपाल गौशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा, लायंस क्लब के सचिव बिनोद केजरीवाल, सेवा निवृत्त सिविल सर्जन डॉ आरसी राय, डॉ एपी झा, डॉ सोमेन झा, इन्डियन मेडिकल एशोसियेशन के डॉ एके केजरीवाल, डॉ बीएल चौधरी, डॉ बीपी सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के अभय प्रकाश मुनका, नरेश केडिया,  प्रवीण केजरीवाल, निखिल अग्रवाल, वरुण केजरीवाल, सुभाष चंद्र वर्मा, बालभारती स्कूल के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी, श्रीश्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, खाद्यान्न व्यवसायी जयप्रकाश केडिया, गौतम सर्राफ, रंजन केडिया, प्रवीण भगत, नवनिर्वाचित नगर पंचायत की वार्ड पार्षद प्रीति कुमारी, नगर पार्षद प्रतिनिधि डबलू यादव, पत्रकार राजेश कानोडिया, संजीव चौरसिया, ऋषव कुमार मिश्र कृष्णा, संदीप कुमार झा, रौशन रंजन, अंजनी कुमार, मनीष कुमार, रसीद आलम, राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाडी जेम्स फाइटर इत्यादि सैकड़ों लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।