ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बुलाई नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक 

भागलपुर। नवनिर्वाचित पार्षदों के नेपाल के शहरों में सैर करने की खबरों के बीच डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने दो जून को उनकी बैठक बुलायी है। बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों को उपस्थित होना है। पार्षद प्रतिनिधि को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दो जून को शाम चार बजे डीआरडीए के हॉल में बैठक होगी। बैठक में निर्वाचन व्यय की जांच होगी। इसके साथ ही नवनिर्वाचित पार्षदों को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के वैधानिक प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। उपनिर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि डीएम ने निर्देश पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को नोटिस का तामिला कराया जा रहा है। गुरुवार की शाम तक नोटिस का तामिला करा दिया जाएगा। बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों को स्वयं उपस्थित होना होगा। अगर कोई पार्षद अपने स्थान पर किसी दूसरे प्रतिनिधि को भेजेंगे तो उन्हें बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दावेदार जुटे हैं पार्षदों की गोलबंदी में नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी तेज है। दोनों पद के दावेदार पार्षदों की गोलबंदी करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन पार्षदों को नेपाल के किसी शहर में भेज दिया गया है। डीएम द्वारा बुलायी गयी बैठक में शामिल होने के लिए सैर कर रहे पार्षदों के शहर में आने के बाद अगले कुछ दिनों तक राजनीतिक पारा और चढ़ने की उम्मीद है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दावेदारों द्वारा पार्षदों को बाहर भेजने की सृचना पर प्रशासन द्वारा बैठक बुलायी गयी है। डीएम ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। खरीद-‌फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पत्र एसएसपी और नवगछिया एसपी को भेजा जा चुका है।