ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

 नवगछिया में लाठीचार्ज और पथराव, एसडीओ समेत 12 जवान घायल


नव-बिहार समाचार, नवगछिया | भागलपुर जिले के नवगछिया में हुए नगर पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी के विरोध में वार्ड नंबर तीन के मतदाताओं ने रविवार को जमकर हंगामा किया और वोट का बहिष्कार कर ईवीएम को तोड़ डाला।

समझाने आए एसपी नवगछिया पंकज सिन्हा, एसडीओ डॉ. आदित्य प्रकाश, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन से भी उग्र लोगों ने धक्का-मुक्की की। इसबीच उग्र भीड़ ने जमकर रोड़ेबाजी भी की, जिसमें एसपी, एसडीओ, थानाध्यक्ष झंडापुर सहित लगभग एक दर्जन पुलिस जवान घायल हो गए। वहीं लाठीचार्ज किये जाने से एक दर्जन मतदाता भी घायल हुए। लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से मामला चला।

ईवीएम टूटने पर चुनाव रद्द

एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि ईवीएम टूटने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। सोमवार 22 मई को मतदान केंद्र संख्या 3/2 पर पुनर्मतदान होगा।

30 नामजद, 5 गिरफ्तार

पीठासीन पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह के आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पांच लोगों को गिरफ्तार कर मतदान केंद्र के दंडाधिकारी के बयान पर 30 लोगों को नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।