ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहारी कहीं भी किसी पर निर्भर नहीं रहता- नीतीश कुमार


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, मुंबई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में कहा कि उनके सूबे बिहार का आदमी किसी पर निर्भर नहीं होता है. किसी पर बोझ नहीं होता हैं. बिहार के लोगों की वजह से दुसरों को नौकरियां भी मिलती है. उन्होंने कहा कि बिहार का आदमी अपने ज्ञान और क्षमता से अपनी पहचान बनाता है.

नीतीश ने कहा कि देश में चारों तरफ बिहारी काम कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि बिहारियों के बिना लोगों का काम नहीं चल सकता है. कुछ लोगों ने बिहार दिवस मनाने का यहां पर विरोध किया था. अब उनका दिमाग भी ठंडा हो गया. इसी तरह का कार्यक्रम कीजिए, हमें आने में ख़ुशी होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में काम हुआ है, लेकिन हमने न तो इसका प्रचार नहीं किया और न ही इसकी जरूरत महसूस की. हम प्रचार नहीं करते हैं, जबकि दूसरे लोग खूब प्रचार करते हैं. लोगों को अब फ़र्क पता चल गया हैं. हम किसी की नकल नही करते हैं. काम से लोगों को विकास का पता चलता है.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास हो. विकास का फायदा हर किसी को मिलना चाहिए. विकास अंतिम पायदान तक पहुंचना चाहिए और सब क्षेत्र का विकास होना जरुरी हैं.